Thursday, November 17, 2011

कार्यालय में काम के घंटे बढ़ जाने के लाभ :


 . आपको सुबह सवेरे जल्दी उठने की आदत पड़ेगी /

. प्रतिदिन शेव का कष्ट समाप्त हो जायेगा /क्योकि समय होने के कारण आपको शेव करने का समय नहीं मिलेगा / इस प्रकार आर्थिक तौर पर ब्लेड के पैसे बचेंगे और आध्यात्मिक तौर पर आप बाबू  कम और साधू अधिक दिखाई देंगे /

. घर से जितना शीघ्र निकलोगे उतनी ही पत्नी की फरमाईशे ,डाट -फटकार कम सुनने को मिलेगी /

. घर से जल्दी निकलने के कारण आप सवेरे का नाश्ता घर पर नहीं खा सकेंगे / अतः दफ्तर में खाना ले जाओगे / क्योकि इतनी जल्दी आपकी पत्नी दाल या सब्जी तैयार नहीं कर सकती इसीलिए आचार ,नमक इत्यादि से काम लेना पड़ेगा / इस प्रकार स्वयं बचत हो जाया करेगी /

. दफ्तर में अधिक देर तक कुर्सी पर बैठकर झुके रहने के कारण कुछ ही दिनों में आपका हाजमा बिगड़ जाएगी / परिणाम स्वरुप प्रत्येक मास तीस किलो की अपेक्षा केवल पंद्रह किलो आटा खरीदना पड़ेगा / लाभ ही लाभ /

. दफ्तर से सायं को थके मांदे लौटने पर फिर बाज़ार में जाने का तो मूड ही रहेगा शक्ति ,इस प्रकार कुछ खरीदने का प्रश्न ही होगा / आप ना बाज़ार जायेंगे और ना ही कुछ खरीदेंगे /बस बचत ही बचत / इस तरह लघु बचत करके आप समाज और देश की सेवा कर सकेंगे /

 . दिन में अधिक थक जाने से आपके शरीर की नस-नस दर्द करने लगेगी और रात्रि को नींद भी उड़न छू हो जाएगी / इस प्रकार एक तो चोरी चकारी का खटका समाप्त हुआ / दूसरे चौकीदार के पैसे बचे / फिर लाभ ही लाभ /

. दिन भर दफ्तर के काम से चूर -चूर सर में गर्द लिए जब आप घर आयेंगे तो स्वयं परिवार नियोगन हो जायेगा क्योंकि अधिक थकावट के कारण कोई खुराफात दिमाग में आएगी ही नहीं /

. अतिथि सत्कार पर होने वाला व्यय सब बच जायेगा क्योंकि आपके पडोसी सवेरे -सवेरे आपके घर पर आक्रमण नहीं कर सकते ,वे स्वयं आना बंद कर देंगे क्योंकि उन्हें भी तो दफ्तर जाना है /

१०. आपके समाचार और किराये पर लाये जाने वाले उपन्यासों पर व्यय बच जायेगा क्योकि आपके पास उतना समय ही बचेगा की समाचार या उपन्यास पढ़ सको /

११. यदि आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो वह भी छुट जाएगी / इस प्रकार प्रवेश शुल्क ,पुस्तकों और कुंजियों पर होने वाला व्यय बच जायेगा /

१२. सब से बड़ा लाभ तो यह होगा की काम के घंटे बढ़ने से वास्तविक काम कम होगा / थकावट ,पाचन शक्ति का बिगाड़,सर और जोड़ों में दर्द होने के कारण आप अच्छी तरह कार्य कर सकेंगे /इस प्रकार दस फाइलों की अपेक्षा पांच फाइलों से मगजपच्ची करनी पड़ेगी /

              सारांश यह की दफ्तर में काम के घंटे बढ़ जाने से हमे तो लाभ ही लाभ दिखाई देता है / आशा है आप भी अब हमसे सहमत होंगे /




  

1 comment:

  1. i am reading this in my office... nice compilation of points... duur ki sochtein hain aap..

    ReplyDelete

MERE KUCH KALAM,APKE NAMM!