आता है याद मुझको गुज़रा हुआ ज़माना ,वो पार्टी के चंदे वो मिल के सब का खाना //
वो आश्रम के भोजन वो सैर मोटरों की /फूलों में लद के आना फूलों में लद के जाना //
लगती है चोट दिल पर आता है याद जिस दम /वो देवियों में मिलकर भारत के गीत गाना //
भारत पुजारिनो को बुलवा के आश्रम में /चरखे की शरण लेकर तकले के गुण बताना //
Times have changed now.. true.. Good lines...
ReplyDelete